Left Banner
Right Banner

नवादा में पुलिस पर हमला, SI समेत 10 पुलिसकर्मी घायल, जमादार को लाठी-डंडे से पीटा

बिहार के नवादा में मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) की रात उग्र ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. घटना कौआकोल थाना क्षेत्र के टीकोडीह गांव की है. गांव में दो गाड़ियों से पुलिस की टीम पहुंची थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने घेर लिया. इस हमले में कौआकोल थाने के जमादार अरुण कुमार रावत को गंभीर चोट लगी है. एक एसआई समेत करीब 10 पुलिसकर्मियों को चोट लगी है.

बताया जाता है कि घटना के बाद पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर मौके से निकले, लेकिन जमादार अरुण कुमार रावत को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से अरुण कुमार की बुरी तरह पिटाई कर दी. इस हमले में अरुण कुमार के दोनों पैर में काफी चोट लगी है. गंभीर हालत में उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया. अन्य घायल जवानों का भी प्राथमिक उपचार हुआ. घटना की जानकारी देते हुए घायल जमादार अरुण कुमार रावत ने बताया कि करीब 2000 लोगों की भीड़ ने अचानक हमला कर दिया. इसमें वे घायल हो गए.

पुलिस को मिली थी चार युवकों को बंधक बनाने की सूचना

जानकारी के अनुसार, डायल 112 की पुलिस को सूचना मिली थी कि धनबाद से बारात में आए चार युवकों को किसी घर में बंधक बनाकर रखा गया है. इसी सूचना पर डायल 112 और कौआकोल थाने की पुलिस की टीम गांव में पहुंची थी और यह घटना हो गई.

पुलिस की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त, हमलावरों की हो रही पहचान

इस हमले में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है. पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है. बताया गया कि पुलिस गांव में छापेमारी कर रही है. हमला करने वालों की पहचान की जा रही है. उधर सदर अस्पताल के डॉक्टर विक्रम कुमार ने बताया कि जमादार अरुण कुमार रावत की हालत गंभीर थी इसलिए उन्हें रेफर कर दिया गया है.

Advertisements
Advertisement