Crime News: कुल्फी ठेले वाले को पुलिस ने सरेराह डंडे से पीटा, मामले में SSP ने दिए जांच के निर्देश

शहर में क़ानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाने वाली पुलिस अब ग़रीबों और आम नागरिकों पर ही अपनी ताक़त आज़माने लगी है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रात को पुलिसकर्मियों ने कुल्फ़ी ठेले वाले को डंडे से पीटने के बाद एक युवक को केवल वीडियो बनाने के शक में बेरहमी से पीट दिया। युवक का कसूर सिर्फ़ इतना था कि वह अपने परिवार के साथ जन्मदिन मना कर होटल से लौटते समय रामसेतु के पास सेल्फ़ी ले रहा था।

Advertisement

देर रात 11 बजे की घटना

घटना रात लगभग 11 बजे की है। सरकंडा निवासी राहुल सोनी अपने जन्मदिन पर पत्नी मीना सोनी और दो सालों के साथ डिनर करने तेलीपारा के एक होटल गया था। खाना खाने के बाद वे रिवर व्यू रोड पहुंचे और सड़क किनारे ठेले से आइसक्रीम ली तभी सिटी कोतवाली की पेट्रोलिंग वाहन पहुंचा और उससे उतरते ही पुलिसकर्मियों ने ठेले वाले को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। राहुल का कहना है कि वह तभी अपने परिवार के साथ सेल्फ़ी ले रहा था और कैमरे का लैश देखकर पुलिस को शक हुआ कि वह वीडियो बना रहा है।

शिकायत करेंगे तो की जाएगी कार्रवाई

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि यदि पुलिसकर्मियों ने जबरन मारपीट की है तो इस संबंध में अब तक किसी ने भी शिकायत नहीं की है। यदि युवक शिकायत करता है तो संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements