मध्य प्रदेश : जबलपुर में वाहन चेकिंग के नाम पर वकील की पिटाई के बाद अब भारतीय जनता युवा मोर्चा मंत्री नेता की बर्बरतापूर्ण पिटाई का मामला सामने आया है जहां तिलवारा थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगा है जहां घायल के परिजनों ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से न्याय की गुहार लगाइ.
जबलपुर के तिलवारा थाना पुलिस पर वाहन चेकिंग के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक संगठन में मंडल पदाधिकारी पवन शर्मा रात करीब 8 बजे नर्मदा दर्शन के लिए अपने दोस्त के साथ तिलवारा घाट जा रहा था.
इसी दौरान तिलवारा थाने के सामने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और उससे हेलमेट एवं गाड़ी के दस्तावेज मांगे, पवन शर्मा का कहना है कि उसने सभी दस्तावेज पुलिस कर्मियों को दिखा दिए लेकिन हेलमेट न होने के कारण उसका चालान काटा जा रहा था.
उसने चालान कटवाने के लिए सहमति भी दे दी लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी उसके साथ बदसलूकी कर रहे थे, जब उसने इस बदसलूकी का विरोध किया तो तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा एवं ड्यूटी पर तैनात जयशंकर एवं राहुल ने उसके साथ लाठी से जमकर मारपीट की.
मारपीट के निशान भी पवन शर्मा के शरीर पर साफ दिखाई दे रहे थे. इसके बाद पवन शर्मा को थाने से भगा दिया गया. इस घटना के बाद पवन शर्मा ने संगठन को जानकारी दी.जिसके बाद उसे विजयनगर थाने भेजा गया.
विजयनगर पुलिस ने चोटिल पवन शर्मा को मुलाहिजा के लिए विक्टोरिया अस्पताल रवाना किया. जहां पवन शर्मा का मुलाहिजा किया गया, पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ उसके साथ बदसलूकी की बल्कि बेजा मारपीट भी की। वहीं इस मामले में ना तो तिलवारा थाना पुलिस कुछ कहने को तैयार है और ना ही विजयनगर थाना प्रभारी ने इस मामले में कोई जानकारी देना जरूरी समझा.