UP: ‘जेठ मुझ पर रखते हैं गंदी नजर’, कांग्रेस की महिला नेत्री का आरोप, लड़ चुकी हैं विधानसभा चुनाव

कानपुर जिले में कांग्रेस की जानी मानी महिला नेता ने अपने पति और जेठ समेत ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. कांग्रेस नेता का आरोप है कि उसके जेठ उसके ऊपर बुरी नजर रखते हैं और पति समेत बाकी ससुरालवाले उसका उत्पीड़न करते हैं. महिला नेता का पति भी कांग्रेस में बड़े पद पर रह चुका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

Advertisement

कानपुर के रेलबाजार निवासी कांग्रेस की महिला नेता शहर की काफी चर्चित नेता हैं. छात्र संघ की पदाधिकारी रहने के साथ वो कानपुर की एक विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुकी हैं. आज से ठीक छह साल पहले 26 फरवरी 2019 को महिला नेता की शादी जनपुर के युवक से हुई थी. वह युवक भी मुंबई कांग्रेस में बड़ा पदाधिकारी रह चुका है. महिला नेता ने रेल बाजार थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके मायके वालों ने बहुत मुश्किल से 50 लाख रुपए लगाकर शादी की थी.

बेटी होने पर ताना मारना शुरू किया

महिला नेता का आरोप है कि शादी के कुछ साल बाद ही ससुरालवालों ने दहेज और स्कॉर्पियो गाड़ी के लिए उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जब शादी के बाद बेटी हुई तो ससुरालवालों ने बेटी होने का ताना मारना भी शुरू किया. महिला नेता का आरोप है कि उसका पति, सास, ससुर और जेठ उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. यहां तक कि महिला नेता का यह भी आरोप है कि उसके जेठ उसके ऊपर बुरी नजर रखते हैं और कई बार अश्लीलता का प्रयास कर चुके हैं

मामले की जांच में जुटी 

महिला नेता ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गई थी. हारने के बाद से ही ससुरालवालों ने उसका मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया. ससुरालवालों ने बोला कि तुम्हारे मायके वालों के पास चुनाव लड़वाने के पैसे हैं, लेकिन स्कॉर्पियो देने के पैसे नहीं हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज का लिया है. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा, उस आधार पर कार्रवाई होगी.

Advertisements