Vayam Bharat

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से हरकत में आई पुलिस, जंजीरों से बंधे युवक को दिलाई आज़ादी

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में पिछले कई दिनों से टहल रहे जंजीर बंधे मंदबुद्धि युवक पर आखिरकार पुलिस की नजर पड़ ही गई. ठंड से कांप रहे युवक की पुलिस ने न सिर्फ जंजीर कटवाई बल्कि कंबल और आग जलवाकर राहत दिलवाया. वहीं सूचना पर पहुंचे स्वयंसेवी संस्था के लोग उसे अपने साथ लिवा गए और मानसिक मंदिर विद्यालय में भर्ती करवा परिजनों को सूचित करवाने की बात कह रहे हैं.

Advertisement

दरअसल सोशल मीडिया पर सोमवार की रात एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक के दोनों हाथ और पैर लोहे की जंजीर से बंधे हुए थे.वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया. देर रात तक स्थानीय लोग और पुलिस उसकी तलाश करती रही लेकिन कुछ पता न चल सका.

आज फिर सुबह बंधुआ कला थानाक्षेत्र में दादूपुर गांव के पास युवक फिर टहलता दिखाई पड़ा.हालांकि किसी ने मानवता दिखाते हुए लोहे की जंजीर से बंधे हाथ तो खोल दिए थे,लेकिन एक पैर में आज भी जंजीर और ताले बंधे हुए थे और ठंड से कांप रहा था.स्थानीय लोगों की माने तो कल सुबह से ही ये युवक दिखाई दे रहा था.लोगों ने उससे जानकारी भी करनी चाही लेकिन सही जवाब नहीं दे पा रहा था.

वहीं मीडिया कर्मियों ने इस बार फिर पुलिस को सूचना दी तो हरकत में आई पुलिस उसे अलाव के पास ले गई. सूचना मिलते ही स्वयं सेवी संस्था के लोग भी पहुंच गए. इस दौरान ठंड से कांपता देख पुलिसवालों ने उसके लिए गर्म कंबल ,मोजे और चप्पल की व्यवस्था करवाई.भूख से बिलबिला रहे युवक को चाय समोसे खिलवाया और उसके बाद पैरों में बंधी जंजीर और ताले कटवाये गए.

बहरहाल पुलिस ने स्वयंसेवी संस्था के सुपुर्द कर दिया.पुलिस की माने तो सुनने में आ रहा है मौहरिया में मजार ऐसे लोगों को झाड़फूंक के लिए लाया जाता है, हो सकता है वहीं से भागकर ये युवक आया हो.बहरहाल इसे स्वयंसेवी संस्था अंकुरण फाउंडेशन के सुपुर्द कर दिया गया है और छानबीन की जा रही है.

वहीं स्वयं सेवी संस्था अंकुरण फाउंडेशन के सदस्य अभिषेक सिंह की माने तो मंदबुद्धि युवक अपना नाम संजय और पिता का नाम तुलसीराम बता रहा है और प्रयागराज के मऊआइमा का रहने वाला बता रहा है.फिलहाल उसे मानसिक मंदिर विद्यालय में भर्ती करवा दिया जा रहा है और उसके परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisements