चंदौली : जिले में पुलिस ने मानवीयता और सेवा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया.112 पुलिस टीम ने एक गर्भवती गाय की जान बचाने के लिए समय पर पहुंचकर उसकी सुरक्षित डिलीवरी कराई.यह मामला तब सामने आया जब इमरान नामक एक युवक ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित किया कि झाड़ियों में फंसी एक गर्भवती गाय की तबीयत खराब हो गई है.
सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची.झाड़ियों में फंसी गाय को निकालने के बाद पुलिसकर्मियों ने पाया कि गाय प्रसव पीड़ा में है और उसकी हालत बिगड़ रही है.तुरंत डॉक्टर को बुलवाकर प्रसव कराया गया.कड़कड़ाती ठंड में गाय और उसके नवजात बछड़े को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस ने अलाव का इंतजाम भी किया.
इस मानवीय प्रयास के चलते गाय, जिसे स्थानीय लोग श्यामा कह रहे हैं, और उसका बछड़ा पूरी तरह सुरक्षित हैं.स्थानीय पशु चिकित्सकों और निवासियों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और सेवा भावना की सराहना की.
यह घटना पुलिस की संवेदनशील छवि को उजागर करती है। एक मुस्लिम युवक की सूचना और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह साबित हुआ कि सेवा किसी जाति-धर्म से परे होती है.
स्थानीय निवासियों ने 112 पुलिस टीम की जमकर तारीफ की और इसे इंसानियत की मिसाल बताया.उनका कहना है कि यह घटना अन्य लोगों को सेवा और संवेदनशीलता के प्रति प्रेरित करेगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर साबित किया कि उनकी प्राथमिकता सिर्फ कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि हर परिस्थिति में मानवता और सेवा भी है.