जोमैटो डिलीवरी बॉय बनकर पुलिस ने पकड़ा ठग: आर्मी अफसर से 31 लाख की ठगी करने वाला सागर कौरव गिरफ्तार

कमल वर्मा, ग्वालियर. साइबर सेल की टीम ने आर्मी ऑफिसर से 31 लाख की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड आरोपी सागर कौरव को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जोमैटो डिलीवरी बॉय बनाकर उसकी रेकी की और तीन दिन की मेहनत के बाद उसे धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

दरअसल, अक्टूबर 2023 में ग्वालियर के मुरार कैंट में रहने वाले एक आर्मी ऑफिसर को फोन कॉल आया था. फोन करने वाले ने खुद को शेयर मार्केट का रिसर्चर बताया और मोटे मुनाफे का लालच दिया. इस झांसे में आकर ऑफिसर ने धीरे-धीरे 31 लाख रुपये निवेश कर दिए. जब अफसर ने लाभ उठाने की कोशिश की, तो न पैसा मिला न लाभ. तब जाकर उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद उन्होंने 1 मार्च 2024 को राज्य साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.

गिरफ्तार आरोपी सागर कौरव भिंड जिले के दबोह कस्बे का रहने वाला है. बीएससी साइंस से स्नातक सागर ने इंदौर में एक फर्जी कॉल सेंटर स्थापित कर अपने रैकेट को फैलाया था. सागर कौरव अकेला नहीं था. उसकी गैंग में रोहित जादौन, ऋषभ ओझा, दीपक शर्मा, ऋषभ शर्मा और अरुण शर्मा शामिल थे. पुलिस ने चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल, पुलिस टीम पैसे और अन्य उसके साथियों को लेकर उससे पूछताछ में जुट गई है.

 

Advertisements
Advertisement