झालावाड़: जिले के डग क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से देसी शराब बनाने का एक कारखाना पकड़ा है. कारखाने से बड़ी तादाद में अवैध शराब बनाने की सामग्री जप्त की गई है. अवैध रूप से शराब बनाए जाने का यह कारखाना फतेह सिंह नामक व्यक्ति के खेत में संचालित किया जा रहा था. जहां दबिश देकर पुलिस ने भारी तादाद में अवैध शराब से संबंधित माल भी पकड़ा है. झालावाड़ एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि झालावाड़ जिले के डग और उन्हेल क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई करते हुए शराब कारखाने का पर्दाफाश किया.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस थाना उन्हैल व डग ने अवैध देशी शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लुहारिया के माल में फतेहसिंह पुत्र बालुसिंह जाति सोंधिया राजपूत निवासी लुहारिया के खेत पर मकान में चल रहे अवैध देशी शराब के कारखाना को जप्त किया हैं.
कारखाने पर छापेमारी की कार्रवाई के दौरान अवैध देशी शराब बनाने की सामग्री, 500 लीटर सप्रीट, केमिकल के दो ड्रम, 6000 खाली पव्वे, 6000 पव्वो के ढक्कन, एक पव्वा पैक करने की मशीन, 3000 स्टीकर, ग्लोबल नींबू स्पेशल देशी शराब के 800 लैबल, 30 पानी के कैम्पर, एक यूरिया उर्वरक से भरा प्लास्टिक का कट्टा, 1870 कार्टूनस् बनाने के गत्ते, एक मोहर ग्लोबल स्प्रीट लिमिटेड बहरोड, तथा एक विधुत जनरेटर को जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं.
अवैध शराब का कारखाना चलाने वाले लोग मौक से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस कारखाने का संचालन करने वाले तस्करों की तलाश कर रही है तथा कारखाने में मिली समस्त सामग्री को जप्त कर लिया है.