मंडला में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने रविवार रात पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक आई-20 कार से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। पुलिस को रोहन विरानी के घर के सामने एक ढकी हुई कार दिखी। कार की जांच करने पर उसमें बकार्डी के कार्टून और अन्य शराब की पेटियां मिलीं। आरोपी रोहन विरानी कार के पास ही मौजूद था।
पूछताछ में उसने बताया कि वह यह शराब बरेला से एक अज्ञात व्यक्ति से लेकर आया था। जब्त की गई शराब में देशी मदिरा प्लेन की 3 पेटी (150 पाव), जिनियस कंपनी की अंग्रेजी शराब 2 पेटी (100 पाव), मैकडॉल व्हिस्की 90 एमएल और 180 एमएल की 3 पेटी (192 नग), बकार्डी लेमन 750 एमएल (10 नग), पावर व्हिस्की (50 नग), मैजिक मोमेंट (40 पाव), रॉयल चैलेंज (40 नग) और फॉक्स अंग्रेजी शराब (44 नग) शामिल है।
पुलिस ने कुल 119 लीटर शराब (कीमत 1.06 लाख रुपए) और एक आई-20 कार (कीमत 5 लाख रुपए) जब्त की है। 24 वर्षीय आरोपी रोहन विरानी, जो झूला पूल महात्मा गांधी वार्ड मंडला का रहने वाला है, के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।