डीडवाना-कुचामन : पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 3.16 ग्राम अवैध एमडीएमए (MDMA) के साथ गिरफ्तार किया है.साथ ही आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई.
यह पूरी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के नेतृत्व और नशे के खिलाफ उनके जीरो टॉलरेंस रुख का परिणाम है, जिसमें उन्होंने जिलेभर में मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए कड़े निर्देश जारी कर रखे हैं.उनकी सख्त नीति के चलते डीडवाना सहित पूरे जिले में लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिससे नशा बेचने और फैलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के।मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के बाद डीडवाना थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हाईवे रोड स्थित होटल के पास नाकाबंदी की जा रही थी.इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोका गया तलाशी लेने पर उनके पास से 3.16 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ.मौके पर ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार किए गए युवकों में शुभम स्वामी (पुत्र घनश्याम स्वामी, उम्र 19 वर्ष, निवासी लाडनू रोड, थाना डीडवाना) और मोहम्मद जहांगिर (पुत्र मोहम्मद मुमी, उम्र 19 वर्ष, निवासी छापरी गेट, थाना डीडवाना) शामिल हैं.
क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक धरम पूनिया के मार्गदर्शन में टीम ने यह सफलता प्राप्त की.
पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह के साथ हेड कांस्टेबल शंकरलाल, कांस्टेबल कन्हैयालाल, कौशल कुमार, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, नागाराम और चालक बिरदाराम शामिल रहे. सभी ने समर्पित भाव से कार्रवाई को अंजाम दिया और टीम भावना से काम करते हुए एक और नशा तस्करी की साजिश को नाकाम किया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के उस संकल्प को और मजबूत करती है, जिसके तहत उन्होंने जिले को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य लिया है.