पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते कोलकाता पुलिस कमिश्नर खुद मेरे पास आकर इस्तीफा देने की इच्छा जता रहे थे. लेकिन दुर्गा पूजा का समय नजदीक है. ऐसे में किसी को कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में पता होना चाहिए. इसलिए मैंने उन्हें रोक दिया. बता दें कि आरजी कर अस्पताल में हुई दरिंदगी के बाद से लगातार पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग उठ रही है.
क्या बोलीं सीएम ममता बनर्जी
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य सचिवालय में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान हम सभी को सतर्क रहना होगा. धर्म व्यक्तिगत है लेकिन त्योहार सभी का है. दुर्गा पूजा हमारा सबसे बड़ा त्योहार है और बंगाल को बदनाम करने की कोई साजिश नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ टीवी चैनल सिर्फ टीआरपी के लिए लोगों को भड़का रहे हैं. कुछ लोग बंगाल में आग लगाना चाहते हैं.
कमिश्नर को मैंने रोका…
ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ चैनल लगातार बंगाल को बदनाम करने के लिए उकसा रहे हैं. वे बंगाल के लोगों का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं. वे भूल गए हैं कि बंगाल के लोग साल भर इस सबसे बड़े त्योहार का इंतजार करते हैं. यह बड़े व्यवसाय का समय है. लेकिन कुछ लोग आर्थिक विनाश चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते कोलकाता पुलिस कमिश्नर खुद मेरे पास आकर इस्तीफा देने की इच्छा जता रहे थे. लेकिन हमारे पास दुर्गा पूजा नजदीक है लेकिन किसी को कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के बारे में पता होना चाहिए. इसलिए हमने उन्हें रोक दिया. ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने कभी भी मृत डॉक्टर के परिवार को पैसे की पेशकश नहीं की. यह मेरी बदनामी के अलावा कुछ नहीं है.