दमोह-कटनी मार्ग पर आज पुलिस द्वारा सख्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मी हर आने-जाने वाले वाहन की गहन जांच कर रहे हैं.
पुलिस की यह चेकिंग अभियान बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए चलाया जा रहा है. हमारी प्राथमिकता सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काटे गए.
पुलिस ने बताया की दमोह-कटनी मार्ग पर यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे अभियान समय-समय पर चलाए जाते रहेंगे.
पुलिस की वाहन चेकिंग को देख कई वाहन चालकों ने अपना रास्ता बदल लिया तो कुछ वाहन चालक वापस लौट गए. पुलिस का कहना है कि सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने की उद्देश्य को लेकर लगातार हमारे द्वारा वाहन चेकिंग लगाई जा रही है और आगे भी चेकिंग समय-समय पर लगाई जाएगी.