GPM : गौरेला में एक पुलिस आरक्षक ने डिप्रेशन के चलते अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. दरअसल गौरेला थाना में पदस्थ आरक्षक अनिल तिवारी जो कि व्यवहार न्यायालय में मुहर्रिर का काम भी देखता था और यहां गौरेला थाना क्षेत्र के अंजनी गांव में अपने ससुराल में रहता था.
मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था और शराब भी पिया करता था. उसने बिना किसी सुसाइड नोट के घर के बगल में स्थित पेड़ में नायलॉन की रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मृतक आरक्षक मूलतः रतनपुर थाना क्षेत्र के पौंडी गांव का रहने वाला है, जिसने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.