सागर से रहस्यमयी ढंग से गायब हुआ पुलिस आरक्षक, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

सागर : जिले के गोपालगंज थाना क्षेत्र से पुलिस आरक्षक वनबारी लाल शिवहरे लापता हो गया है, आरक्षक के लापता होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया,दरअसल वह मंगलवार को ड्यूटी पूरी कर अपने रूम पर पहुंचा था इसके बाद कुछ सामान लेने बाजार निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा.

देर रात तक जब वह रूम पर नहीं पहुंचा तो साथी आरक्षकों ने तलाश शुरू की, मगर कोई सुराग नहीं मिला.

 

जानकारी के मुताबिक, आरक्षक वनबारी शिवहरे 26वीं बटालियन गुना में पदस्थ है. हाल ही में वह अपनी कंपनी के साथ सागर ड्यूटी पर आया था मंगलवार को उसकी ड्यूटी जेल के पास थी ड्यूटी पूरी होने के बाद वह रूम पर आया और फिर बाजार जाने की बात कहकर निकल गया. इसके बाद से वह लापता है.

 

 

काफी समय तक आरक्षक के न लौटने पर साथियों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन नाकाम रहे,बुधवार को कंपनी कमांडर ने पूरे मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में की. शिकायत पर गोपालगंज थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दी है और तलाश तेज कर दी गई है.

 

एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि लापता आरक्षक का अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है लगातार तलाश की जा रही है,पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरक्षक की गतिविधियों का पता लगा.या जा सके.

Advertisements
Advertisement