चंदौली : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत चंदौली पुलिस ने गोवंश तस्करी में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने इन तस्करों के कब्जे से चार गोवंशीय पशुओं को भी बरामद किया है.
प्रभारी निरीक्षक चंदौली राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार को लीलापुर रेलवे फाटक के पास गश्त पर थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पीली तिरपाल से ढके वाहन (UP65MT8639) में गोवंशीय पशुओं को वध के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है.सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने हाइवे मंडी के सामने जाल बिछाकर वाहन को रोका.
जब वाहन की जांच की गई तो उसमें चार सांड क्रूरता से बंधे मिले.मौके पर मौजूद चालक और परिचालक को हिरासत में लिया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम असलम (24), निवासी खजुरी, थाना मिर्जामुराद, वाराणसी, और अली अहमद (50), निवासी भूसरहरा, थाना मणियाहूं, जौनपुर बताया. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे अपने गांव से गोवंशीय पशुओं को इकट्ठा कर बिहार ले जाते हैं.वहां से इन्हें बड़े कंटेनरों में भरकर वध के लिए पश्चिम बंगाल भेजा जाता है.
तस्करों ने यह भी खुलासा किया कि इस अवैध कारोबार में उन्हें प्रतिदिन 50,000 से 70,000 रुपये का मुनाफा होता है.पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5A/5B/8 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया है.फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.
अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय ने बताया कि गोवंश तस्करी को लेकर पुलिस सख्त है और ऐसे अपराधों पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं.पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में गोवंश तस्करी के खिलाफ कड़ा संदेश गया है.