Left Banner
Right Banner

नैनीताल में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 6540 नशीले कैप्सूल और इंजेक्शन बरामद

नैनीताल : पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6540 नशीले कैप्सूल, नशीली गोलियां और इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान इकराम और जैनुल के रूप में हुई है.दोनों आरोपी हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके के रहने वाले हैं और लंबे समय से नशे की सप्लाई कर रहे थे.

पुलिस के अनुसार, नशे की यह खेप उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हल्द्वानी लाई जा रही थी.गिरफ्तार किए गए आरोपी नशीली दवाओं के जरिए अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से इस अवैध कारोबार में लिप्त थे.

इसी बीच भवाली पुलिस ने भी एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 474 ग्राम चरस बरामद की गई है.

SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement