सहारनपुर में नशा माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा: 116 तस्कर गिरफ्तार, 13 करोड़ का माल बरामद

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर मंडल के तीनों जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है. “नशे के अंधकार से उजाले की ओर” विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 116 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के साथ-साथ उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब से वेस्ट यूपी में नशा सप्लाई करने वाले गिरोहों पर भी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने कई गैंग चिह्नित किए हैं, जिन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement1

डीआईजी सहारनपुर मंडल अभिषेक सिंह ने बताया कि सहारनपुर रेंज के तीनों जनपदों में “ऑपरेशन सवेरा” अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. अभी तक 87 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 116 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान करीब 13 करोड़ 85 लाख रुपए मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि इस अभियान में पेडलर से लेकर डिस्ट्रीब्यूटर तक को निशाना बनाया गया है. नशे के हॉटस्पॉट की पहचान की गई है और जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. डीआईजी ने कहा कि नशा सिर्फ समाज ही नहीं, बल्कि घरों में महिलाओं और बच्चों के भविष्य को भी बर्बाद कर सकता है.

Advertisements
Advertisement