उदयपुर : अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके बाद जिला स्पेशल पुलिस ने बजरी माफियाओं और अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. प्राप्त सुचना के अनुसार खेरोदा थाना सर्कल में अवैध बजरी परिवहन का गोरख धंधा चल रहा था. सुचना के आधार पर अवैध बजरी परिवहन करने वाले 4 ट्रेक्टर पकड़े गए और दूसरे बदमाश सड़क पर ट्रेक्टर खाली करके भाग गए.
जिला स्पेशल पुलिस को सूचना मिली थी कि रात के अंधेरे में अलसुबह कुराबड़ रोड पर कई ट्रेक्टर अवैध रूप से बजरी लेकर निकलते हैं. इसके बाद टीम ने आधी रात को कुराबड़ रोड पर डेरा डाल दिया और गुरुवार अलसुबह जैसे ही बजरी लेकर ट्रेक्टर निकले, तो टीमों ने उन्हें रुकवाया और पूछताछ की. पता चला कि ये सभी बिना स्वीकृति के परिवहन कर रहे थे.
पुलिस की टीम ने चार ट्रेक्टर जब्त करते हुए खेरोदा थाना पुलिस को सुपुर्द किये. इस कार्रवाई के बाद सभी बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है. जिला पुलिस अधीक्षक ने साफ किया कि बजरी माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी रहेगा. उदयपुर जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गई है.
उदयपुर में बजरी माफियाओं पर पुलिस का हंटर, आधी रात को मारा छापा, माफियाओं में मचा हड़कंप

Advertisement
Advertisements