“मौत के बाद भी न जागी पुलिस! तहरीर दबाई, एसपी ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड”

अमेठी : तहरीर देने के बावजूद मुकदमा न दर्ज कराना बाजार शुकुल थाना प्रभारी को महंगा पड़ गया. कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण एसपी ने तत्काल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. युवक की मौत के बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने थाने के बाहर शव को रखकर प्रदर्शन किया था जिसमे तहरीर मिलने के बावजूद थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज नही किया था.

Advertisement1

दरअसल बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का 2 दिन पहले उन्नाव जिले में रेलवे ट्रैक किनारे शव मिला था।कल सुबह शव जब घर पहुंचा तो परिजन युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए शव को बाजार शुकुल थाना गेट के बाहर रखकर प्रदर्शन करने लगे.करीब 5 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।इस दौरान 6 थानों की फोर्स और मुसाफिरखाना सीओ मौके पर डटे रहे.

 

मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों ने थाना प्रभारी को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया बावजूद इसके 5 घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद थाना प्रभारी द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया.इसी में लापरवाही पाए जाने पर एसपी अपर्णजीत कौशिक ने आज बाजार शुकुल थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्र को निलंबित कर दिया है.

Advertisements
Advertisement