Left Banner
Right Banner

चंदौली में पुलिस का एनकाउंटर! मुठभेड़ के बाद तस्कर सोनू अंसारी घायल, मौके से हथियार और गोवंश बरामद!

चंदौली : इलिया थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. सूचना थी कि बोलेरो पिकअप (UP64BT 4656) से अहरौरा की ओर से बिहार ले जाए जा रहे गोवंश की तस्करी की जा रही है.मुखबिर की जानकारी पर सक्रिय हुई इलिया पुलिस ने खझरा पहाड़ी के पास वाहन को रोकने की कोशिश की.इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं.मुठभेड़ में सोनू अंसारी पुत्र स्वर्गीय तस्लीम अंसारी, निवासी अहरौरा (मिर्जापुर) के बाएं पैर में गोली लगी. वहीं उसका साथी छोट्टू यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल सोनू को तत्काल पकड़कर चकिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हथियार और गोवंश बरामद

घटनास्थल से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया.वहीं वाहन से आठ गोवंश को सुरक्षित निकालकर नजदीकी गौशाला भेजा गया.

मुकदमा दर्ज, फरार आरोपी की तलाश

इलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.फरार साथी की तलाश तेज कर दी गई है.पुलिस का कहना है कि पूरी कार्रवाई के दौरान कहीं भी कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं हुई.

लगातार सक्रिय तस्करी नेटवर्क

यह घटना एक बार फिर इस बात को उजागर करती है कि बिहार की ओर गोवंश तस्करी का नेटवर्क लगातार सक्रिय है, जिस पर पुलिस की सख्त निगरानी जरूरी है.

Advertisements
Advertisement