इटावा में पुलिस मुठभेड़: फायरिंग-पथराव का वांछित आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के इटावा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को इटावा पुलिस को बड़ी सफलता मिली. थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में पुलिस और वांछित आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान फायरिंग एवं पथराव की घटना में शामिल चल रहा आरोपी तनुज वर्मा उर्फ शक्ति (24 वर्ष) गिरफ्तार कर लिया गया. जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया.

28 अगस्त को फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग हुई थी. यह घटना कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई टीमों को जांच व गिरफ्तारी में लगाया. इसी कांड में एक आरोपी प्रशांत उर्फ भूरा को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

शनिवार सुबह दतावली नहर पुल के पास चेकिंग अभियान चल रहा था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वांछित आरोपी कहीं जाने की फिराक में है. पुलिस ने जैसे ही उसे रोकने का प्रयास किया, उसने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी. आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसके पैर में लगी और वह गिर पड़ा। मौके पर ही उसे दबोच लिया गया.

बरामदगी और आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस के अनुसार तनुज वर्मा का आपराधिक इतिहास लंबा है. उस पर हत्या के प्रयास, मारपीट, पथराव और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस की कार्यवाही

इस मुठभेड़ में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, एसओजी प्रभारी बेचन कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी नागेंद्र चौधरी सहित पूरी टीम शामिल रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement