उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना गाजीपुर क्षेत्र के औगसी घाट के समीप पुलिस टीम पच्चीस हजार रुपए का इनामी लुटेरे हेशाम उर्फ हाशिम पुलिस को गुमराह करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया. पुलिस जानकारी के अनुसार, थाना गाजीपुर की पुलिस टीम वाहन चेकिंग पत्ती इस दौरान पुलिस को जानकारी हुई. संदिग्ध अवस्था पर एक बाइक से आ रहे हैं, जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना को सटीक मानते हुए फतेहपुर बांदा मार्ग गाड़ी चौकसी के साथ वाहन चेकिंग करने लगी.
इसी दौरान एक बाइक में तीन युवक पुलिस को टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस की कड़ी नाकेबंदी के कारण तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ पर पता चला की गिरफ्तार युवक फईम उर्फ राजू पुत्र फरीद निवासी निमनीपार थाना बांदा, हेशाम शेख पुत्र रफीक निवासी सिरसाल जनपद आजमगढ़, अब्दुल पुत्र हसीम निवासी सिरसाल जनपद बांदा शातिर लुटेरे है. उनके पास से बरामद बाइक भी चोरी की है.
पुलिस में जब कड़ाई से पूछताछ की उन्होंने बताया औगासी पुल के पास अवैध असलहा छुपा कर रखा है. पुलिस में निशानदेही पर जब अवैध तमांचा बरामद करने गए उसी इस समय शातिर ऐहशाम मैं पुलिस को लक्ष्य साधते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग किया, जिसमें ऐहशाम पुलिस कार्रवाई में घायल हो गया. पुलिस ने बताया आरोपी के विरुद्ध पच्चीस हजार का इनाम था. तीनों शातिर किस्म के अपराधी है, तीनों को विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्र में अभियोग पंजीकृत हैं तथा घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.