उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना जहानाबाद में पुलिस तथा शातिर लुटेरे के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. पुलिस जानकारी के अनुसार 18.11.24 रविवार देर रात थाना कल्याणपुर व थाना जहानाबाद में हुई लूट व चैन स्केचिंग की घटना पर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम कजंरनडेरा मजरे नोनारा निवासी धर्मेंद्र कंजर पुत्र विशाल की तलाश पर गई हुई थी.
जैसे ही पुलिस की टीम पनिया नाला के समीप पहुंची एक युवक हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखा जिस पर पुलिस द्वारा उसे रोकने का इशारा किया गया तो युवक ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दिया जिस पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की गई पुलिस की गोली से युवक घायल होकर गिर गया.
पुलिस ने घायल अवस्था में उसे हिरासत पर लिया नाम पता पूछने पर अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र विशाल निवासी कजंरनडेरा बताया जिससे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद पुलिस द्वारा ले जाया गया जहां मौजूद चिकित्सकों ने सदर फतेहपुर अस्पताल रेफर कर दिया.
पुलिस टीम ने उसके पास से एक तमंचा 12 बोर सहित दो जिंदा कारतूस तथा दो खोखा कारतूस बरामद करने के साथ-साथ₹1100 नगद तथा एक सोने की जंजीर लूट की हुई बरामद किया. मुठभेड़ की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा क्षेत्राधिकारी बिंदकी वीर सिंह सहित एंटीजिलेंस टीम प्रभारी अरुण चतुर्वेदी आदि मौके पर पहुंच गए मुठभेड़ टीम में थाना जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, निरीक्षक अपराध मनोज कुमार पांडे, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक प्रशांत मिश्रा,प्रवीण कुमार सहित काउंटर स्पेशलिस्ट विनोद मिश्रा, उपनिरीक्षक उपदेश सिंहआदि प्रमुख रूप से मौजूद थें.
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया गिरफ्तार युवक के ऊपर जनपद सहित बांदा जनपद में लूट के मुकदमा दर्ज हैं धर्मेंद्र द्वारा चैन स्केचिंग की घटना का अंजाम दिया जाता था. बीते दिनों कल्याणपुर थाना क्षेत्र में भी लूट की घटना का अंजाम दिया था पुलिस की उसे लगातार तलाश थी धर्मेंद्र हिस्ट्रीशीटर अपराधी होने के साथ-साथ उसे पर ₹25000 का इनाम भी घोषित था.