महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि गट्टा एलओएस दल के कुछ नक्सली एटापल्ली तालुका के मोदास्के गांव से सटे जंगल में डेरा डाले हुए हैं। इसके बाद गढ़चिरौली पुलिस के विशेष नक्सल-विरोधी कमांडो दस्ते सी-60 की पांच इकाइयों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने भी सहयोग किया।
तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं। पुलिस ने मौके से एक स्वचालित एके-47 राइफल, एक अत्याधुनिक पिस्तौल, बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और नक्सली साहित्य बरामद किया।
अधिकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के चलते गढ़चिरौली के सीमावर्ती इलाकों में नक्सली सक्रिय हो गए हैं। इसी सूचना के आधार पर अहेरी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्य साई कार्तिक के नेतृत्व में सी-60 टीम को रवाना किया गया। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया था।
मुठभेड़ के दौरान कई नक्सली जंगल की ओर भागने में सफल रहे, लेकिन तलाशी में दो महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि इलाके में अब भी नक्सली गतिविधियां जारी हैं और अभियान को और तेज किया जाएगा।
इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है क्योंकि गढ़चिरौली और उसके आसपास नक्सली लंबे समय से सक्रिय हैं। हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी से नक्सलियों की योजनाओं को बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने साफ किया है कि माओवादी नेटवर्क को खत्म करने तक इस तरह की सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे।