गोंडा में पुलिस मुठभेड़: गोली लगने से एक बदमाश घायल, साथी गिरफ्तार…ज्वेलरी चोरी का हुआ खुलासा

गोंडा: थाना कोतवाली कर्नलगंज पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली. नकबजन की घटना में वांछित दो शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से चोरी का माल, अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

Advertisement

घटना 22 जुलाई को बालकराम पुरवा निवासी महेश सोनी की ज्वेलरी दुकान में नकबजनी से जुड़ी है, जिसमें लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी की चोरी हुई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल ने पांच टीमों का गठन किया था. 29 जुलाई को कादीपुर मंदिर के पास चेकिंग के दौरान दोनों बदमाश पुलिस को देख फायरिंग करने लगे.

जवाबी कार्रवाई में बदमाश सुनील चौधरी के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी खेमराज गिरि भागने में कामयाब हो गया, लेकिन कॉम्बिंग के दौरान उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं और इन पर पहले भी चोरी, लूट और नकबजनी के मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद थाना कर्नलगंज में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

 

 

Advertisements