पंजाब में पुलिस एनकाउंटर, लांडा गैंग के 3 शूटर गिरफ्तार, SI ने दी सरकारी पिस्टल

पंजाब के तरनतारन जिले में पुलिस एनकाउंटर के बाद आतंकी लांडा हरिके गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों एक अपहरण और फिरौती के मामले में आरोपी थे हैं. एनकाउंटर के दौरान दो आरोपियों को पुलिस की गोली लग गई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement1

पुलिस उपाधीक्षक अतुल सोनी ने बताया कि एनकाउंटर की घटना बुधवार तड़के हुई. इस दौरान तरनतारन जिले के निवासी कुलदीप सिंह उर्फ लाडू, यादविंदर सिंह उर्फ यादा और प्रभजीत सिंह उर्फ जज को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों तरनतारन के जोहल ढाई गांव के खेत में छिपे हुए हैं.

एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद तीनों बदमाशों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में तीनों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें दो बदमाश गंभीर रूप घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि गोलीबारी के दौरान कुलदीप सिंह और यादविंदर सिंह घायल हो गए. उन्हें बाद में तरनतारन के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपियों के खिलाफ 22 दिसंबर को फिरौती के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मुठभेड़ के बाद उनके पास से पिस्तौल बरामद की गई है.

बताया जा रहा है कि इस गैंग के साथ पंजाब पुलिस का एक एसआई भी पकड़ा गया है. उसका नाम पवनदीप सिंह है, जो कि सरहाली कलां का निवासी है. इस वारदात में उसकी पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था. जांच के दौरान पता चला है कि वो नशे का आदी है. उसने अपनी पिस्तौल शूटरों को गिरवी रख दी थी.

Advertisements
Advertisement