सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़, अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर: जनपद के थाना कुतुबशेर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में मनोज निवासी हल्लू माजरा, हरिद्वार और लुकमान निवासी चांदपुर, गागलहेड़ी शामिल हैं. मुठभेड़ के दौरान मनोज के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि लुकमान को पुलिस ने कुछ दूरी पर बाइक खरीदते समय धर दबोचा. पुलिस ने दोनों के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.

Advertisement1

अधिकारियों के मुताबिक दोनों बदमाशों के खिलाफ सहारनपुर और हरिद्वार में चोरी, अवैध हथियार रखने और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. ये दोनों लंबे समय से वाहन चोरी कर उन्हें अन्य राज्यों में बेचने के धंधे में सक्रिय थे. जानकारी के अनुसार, थाना कुतुबशेर पुलिस मानकमऊ से नकुड़ मार्ग पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान उनाली गांव के पास स्थित खंडहर से बाइक स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी. पुलिस को शक हुआ और तलाशी शुरू की. तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मनोज गोली लगने से घायल हो गया और मौके पर दबोच लिया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी लुकमान को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों शातिर अपराधी हैं और इनकी गिरफ्तारी से अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है. पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है. इस सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना दी है.

Advertisements
Advertisement