Left Banner
Right Banner

पुलिस ने गौवंश तस्करी का किया खुलासा: मिनी ट्रक से 10 गौवंश बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

चंदौली: जनपद में बढ़ते  गोवंश तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एनएच-19 स्थित सिंधीताली पुल के पास एक  वाहन को रोककर 10 गोवंशों को क्रूरता पूर्वक लादे हुए बरामद किया. इस दौरान तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि गोवंश को वध के लिए बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल के पंडुवा ले जाया जा रहा था. यह भी पता चला कि वाहन के मालिक ने जानबूझकर तस्करी के लिए गाड़ी उपलब्ध कराई थी. इस घटना ने तस्करी के एक बड़े नेटवर्क की ओर इशारा किया है, जिसकी जांच पुलिस गंभीरता से कर रही है.

पुलिस की छानबीन में यह भी सामने आया कि गोवंश को बेहद अमानवीय तरीके से बांधकर  वाहन में ठूंस दिया गया था. अलीनगर थाने में गोवध निवारण अधिनियम और धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी  है.

 

Advertisements
Advertisement