इंदौर में पक्षकार के साथ थाने पहुंचे वकील के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, DSP ने दिए जांच के आदेश

इदौर। अपने पक्षकार का पक्ष रखने थाने गए वकील के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। नाराज वकीलों ने शुक्रवार को डीसीपी को शिकायत कर जांच की मांग की। वकीलों ने कहा पुलिसकर्मियों ने अभद्रता भी की है। जोन-1 के डीसीपी विनोद कुमार मीना ने जांच के आदेश दिए है।

वेंकटेश नगर की है घटना

यह घटना एरोड्रम थाना के वेंकटेश नगर की है। 55 वर्षीय शोभा वर्मा का पड़ोस में रहने वाले अतुल सराफ से विवाद हो गया था। अतुल शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। रिपोर्ट न लिखने पर जिला कोर्ट के वकील साहिल खान एरोड्रम थाने गए और घटना का वीडियो बनाया। कुछ समय बाद पुलिस ने अतुल की पत्नी किर्ती की शिकायत पर साहिल खान सहित हरदीप सिंह यादव,कबीर साहू और मिलन नागर के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली।

आरोप लगाया कि आरोपितों ने गालियां दी और कार(एमपी 09डीजी 4834) के कांच फोड़ डाले। इससे नाराज वकीलों ने डीसीपी विनोद कुमार मीणा से शिकायत की है। उनका आरोप है कि साहिल जिला कोर्ट के वकील है। वह उनके पक्षकार का पक्ष रखने के लिए थाने गए थे।

Advertisements
Advertisement