Vayam Bharat

बड़ी मूंछें रखने पर पुलिस को मिलता है अलग से पैसा, जानिए किस राज्य में है ये नियम

देश में दाढ़ी और मूछों को लेकर पुलिस में बहुत सारे कड़े नियम हैं. भारतीय पुलिस सेवा वर्दी नियम 1954 के अनुसार, पुलिस अधिकारी वर्दी में दाढ़ी नहीं रख सकते हैं. हालांकि क्या आप जानते हैं कि पुलिसकर्मियों को ‘रौबदार मूंछ’ के लिए भारत के कुछ राज्यों में बोनस मिलता है.

Advertisement

इंडियन पुलिस सर्विस यूनिफॉर्म रूल्स के मुताबिक पुलिसकर्मी सिर्फ सलीके से कटी हुई मूंछ ही रख सकते हैं. वहीं रूल्स के मुताबिक मूंछ झुकी हुई अथवा लटकी नहीं होनी चाहिए. मूंछ रखने के लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि किस राज्य में पुलिसकर्मियों को मूंछ रखने पर बोनस मिलता है.

इन राज्यों में मूंछ रखने पर मिलता है भत्ता

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के पुलिसकर्मियों को बड़ी मूंछ रखने पर 250 रुपये तक का मासिक भत्ता मिलता है. इसके पीछे विचार परंपरा को पुनर्जीवित करना है. कहा जाता है कि यह परंपरा अंग्रेजों के समय से चली आ रही है. मूंछें रखना शक्ति, सम्मान और अधिकार का प्रतीक माना जाता था. मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भी पुलिसकर्मियों को मूंछ रखने के लिए 33 रुपये प्रति माह का भत्ता मिलता है. इसके अलावा बिहार में भी तत्कालीन डीआईजी मनु महाराज ने अपने एक एएसआई को उसकी मूंछों के लिए इनाम दिया था.

मूछों को लेकर अलग-अलग नियम

देश के अलग-अलग राज्यों में दाढ़ी और मूछों को लेकर अलग-अलग नियम हैं, कुछ राज्य सक्षम प्राधिकारी या वरिष्ठ अधिकारी की मंजूरी से धार्मिक कारणों से दाढ़ी रखने की अनुमति देते हैं, तो कहीं यह पूर्णतया वर्जित है. देश में सिख पुलिसकर्मियों के अलावा किसी को भी दाढ़ी रखने की इजाजत नहीं है. अगर किसी अन्य धर्म का पुलिसकर्मी किसी भी कारण से दाढ़ी रखना चाहता है तो उसे विभाग से अनुमति लेनी होगी. पुलिस की तरह आर्मी में भी दाढ़ी-मूंछ को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं. सेना में भी किसी सैनिक को दाढ़ी रखने की अनुमति नहीं है.

Advertisements