सुपौल में रोको-टोको अभियान के दौरान पुलिस को मिल गई बड़ी उपल्बधि, खबर में जानिये मामला

सुपौल: त्रिवेणीगंज पुलिस ने अनूप लाल यादव महाविद्यालय से मेला ग्राउंड जाने वाली सड़क मार्ग में विवेक टी-स्टाल के समीप एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चोर को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

उक्त चोर बाइक के वास्तविक नंबर को बदलकर गलत नंबर प्लेट लगाकर प्रयोग कर रहा था. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पुलिस ने एक स्प्लेंडर बाइक सवार को संदेह के आधार पर रोको-टोको अभियान के तहत रोका और नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम थाना क्षेत्र के औरलाहा वार्ड 5 निवासी शशिभूषण कुमार बताया. उनके पास बाइक पर नंबर बीआर 50 ए 2505 अंकित था. साथ ही कागज मांगा गया तो उसने बताया कि कागज मेरे पास नहीं है घर पर है. जब पुलिस उनसे गहन पूछताछ की तो बताया कि उक्त बाइक पर अंकित नंबर बीआर 50 ए 2505 गलत है. मैं इस गाड़ी को मोडिफाई करवाकर प्रयोग कर रहा था. मैं उक्त गाड़ी को बसनही सहरसा से करीब आठ माह-नौ महीना पूर्व चोरी करके लाया हूं और प्रयोग कर रहा हूं.

उक्त बाइक का वास्तविक नंबर बीआर 43 एच 6948 है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार मंडल के बयान पर केस दर्ज कर बाइक को जब्त कर गिरफ्तार शशिभूषण को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Advertisements