लखीमपुर खीरीः पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने मुखबिर तंत्र के आधार पर सुरागरसी कर दस हजार के एक इनामिया बदमाश को मुठभेड के दौरान धर दबोचा. मुठभेड के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायर किया। जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बच गई.
प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्व जनपद के कई थानों में करीब एक दर्जन से अधिक संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज है.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गोला पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम के साथ वाहन चेंकिग अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मूडा सवारान से बक्खारी पुल के समीप एक आरोपी गोला में बड़ी घटना करने की योजना से है.
पुलिस ने तत्काल मौके पर मोर्चाबंदी कर ली। पुलिस ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया. जिस पर वह नहर के रास्ते फरार होने की कोशिश करने लगा. लेकिन चारों ओर से मोर्चाबंदी व पुलिस बल से घिरा समझकर तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया.
फायर से पुलिस टीम बाल बाल बच गई. इधर पुलिस बल ने तत्काल उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पता संजय उर्फ पप्पू 45 वर्ष पुत्र बेचेलाल पासी निवासी ग्राम बसलीपुर गदियाना बताया। तलाशी में आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा सहित हांडा फैशन बाइक बरामद की.
प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्व दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के विरुद्व भीरा, नीमगांव, मितौली, मैगलगंज में हत्या, हत्या के प्रयास में लूट सहित करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. पुलिस टीम में एसआई अरविंद कुमार मौर्य, एसआई राजन कुमार, अनीश कुमार, डिम्पल कुमार, आरक्षी गौरव, प्रदीप, गौरव सिंह, अनुज कुमार, ओमसिंह मौजूद रहे.