सीधी: जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बहरी थाना क्षेत्र में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने पोखरा मार्ग पर एक पिकअप वाहन को रोककर जांच की. पुलिस को सूचना मिली थी कि पिकअप में दो लोग भारी मात्रा में गांजा ले जा रहे हैं. सूचना पाकर बहरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया.
जांच के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी की पहचान नीरज कुमार रावत के रूप में हुई है, जो ग्राम पड़खुरी नंबर 1 का निवासी है. आरोपी के पास से कुल 17 किलो 544 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. इसके साथ ही गांजा ले जाने में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
बहरी थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी को रोका है. फरार आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है.