सुपौल में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 क्विंटल गांजा बरामद

सुपौल: भपटियाही थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर 7 पुरानी भपटियाही में छापेमारी की. इस दौरान तीन अलग-अलग घरों से 3 क्विंटल 16 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया गया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने एक महिला नूनू देवी को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में रामू शर्मा और विनोद मगरदैता को मुख्य आरोपी बनाया गया है, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. दोनों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इलाके में गांजा का भंडारण कर बिक्री की जा रही है. सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. तलाशी में गांजा की खेप मिली, जिसे जब्त कर थाना लाया गया. मामले में कांड संख्या 194/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि नशे के कारोबार को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है. बड़ी मात्रा में गांजा बरामद होने से साफ है कि इस अवैध धंधे में कई लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके.

Advertisements
Advertisement