Vayam Bharat

दरभंगा: VIP चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी, तीन और आरोपी गिरफ्तार

विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में बिहार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने इस हत्याकांड में अब तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरभंगा एसएसपी जे रेड्डी ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान सितारे, छोटे लहरी और मोहम्मद आजाद के रूप में हुई है. पुलिस इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

इससे पहले पुलिस ने जानकारी दी थी कि इस हत्याकांड को पैसे के लेनदेन को लेकर अंजाम दिया गया. मुख्य आरोपी काजिम अंसारी ने मृतक से 2022 में 1,00,000 रुपये और 2023 में 50,000 रुपये 4 प्रतिशत ब्याज पर उधार लिए थे. इसके बदले में आरोपी ने अपनी जमीन के कागज गिरवी रखे थे. आरोपी की कपड़े की दुकान थी, लेकिन कुछ समय बाद वह बंद हो गई और वह बेरोजगार हो गया.

समय के साथ-साथ ब्याज की रकम बढ़ती जा रही थी जिसे कम कराने के लिए वह मृतक के पास गया था, लेकिन यहां उसका झगड़ा हो गया. इसके बाद आरोपी ने 16 जुलाई की रात को करीब 10.30 बजे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मृतक के घर की रेकी की. ये वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है.

लाल अलमारी लेकर भागे आरोपी

लाइट कटने का फायदा उठाते हुए पीछे के दरवाजे से मुख्य आरोपी काजिम अपने साथियों के साथ जीतन सहनी के घर में दाखिल हुआ. आरोपी ने अपनी जमीन के कागजात वापस मांगे और लॉकर की चाबी मांगी, जिसमें जमीन के कागज रखे थे. मृतक ने इसका विरोध किया तो उसने चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी लाल अलमारी को लेकर घर से निकले जिसमें कागजात रखे थे, लेकिन वह भारी थी तो उसे नजदीकी तालाब में फेंक दिया और फरार हो गए.

बेरहमी से की गई हत्या

पूर्व राज्य मंत्री मुकेश सहनी के 70 वर्षीय पिता की 16 जुलाई को दरभंगा जिले में उनके घर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. हत्या दरभंगा के विरौल में स्थित सुपौल बाजार में बने उनके पैतृक घर में की गई. घर के अंदर से मुकेश सहनी के पिता की लाश बरामद की गई, जो कि क्षत-विक्षत हाल में थी.

जीतन सहनी की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई थी और उनके शरीर पर एक के बाद एक कई वार किए गए थे. उनके शरीर के अंगों को बेरहमी से काटा गया था. कमरे की दीवारों पर खून साफ नजर आ रहा था.

Advertisements