इटावा : शादी समारोह में काटी थी युवक की होंठ, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

इटावा : इटावा में शादी समारोह के दौरान एक युवक के साथ मारपीट करना आरोपी को महंगा पड़ गया. दरअसल, कई दिनों से फरार चल रहे इस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

12 नवंबर 2024 को इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र के देवरासई गांव में एक शादी समारोह के दौरान पीड़ित भानु प्रताप के साथ कई लोगों ने मारपीट की थी. पीड़ित ने बताया कि शादी में गांव के अखिलेश पुत्र तेजराज, सुदेश उर्फ बंटी पुत्र तेज सिंह और रामवीर पुत्र शिवराम भी मौजूद थे, जिन्होंने बिना किसी कारण के उसके साथ मारपीट की और भानु के होंठ भी काट दिए. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

भागने के फिराक में था आरोपी

वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित भानु प्रताप के प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी. 3 दिसंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अखिलेश मोना चौराहे पर मौजूद है और भागने की कोशिश कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे संबंधित धाराओं में कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.

Advertisements