देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोनों ही बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करते हैं. लेकिन उत्तराखंड के एक इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी को लगातार दो बेटी होने पर उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न करना शुरू कर दिया है.
इस इंस्पेक्टर ने ना केवल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का मज़ाक उड़ाया है, बल्कि उत्तराखंड पुलिस के स्लोगन पुलिस आपकी मित्र, सेवा और सुरक्षा का भी उपहास उड़ाया है. इंस्पेक्टर की पत्नी की उधम सिंह नगर एसएसपी कार्यालय से इंसाफ की गुहार लगाई थी, इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पिथौरागढ़ जनपद में तैनात इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार को बेटे की चाह थी, लेकिन उनकी पत्नी वैजयंती देवी को लगातार दो बेटी होने के बाद से आशुतोष ने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दीं. इसके बाद छुट्टी में अपने घर पहुंचे आशुतोष ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी और जब मारपीट से भी मन नहीं भरा तो उसने गुंडों को अपने घर पर बुलाकर अपनी बीबी की पिटाई करा दी.
इंसाफ की गुहार लगाने पीड़िता वैजयंती देवी उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी कार्यालय पहुंची. एसएसपी कार्यालय पहुंचने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पीड़िता का आरोप हैं कि मेरे पिता हर्ष बहादुर चंद ने दबंगों को खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ सिडकुल चौकी पुलिस पुलिस को तहरीर सौंपी थी, जिस पर पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज की जांच शुरू
इस मामले को लेकर एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि एक महिला के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनके जो पति हैं वो उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. उसके द्वारा उनके साथ घरेलू मुद्दों को लेकर घरेलू हिंसा की जा रही है. जिसका हमारे द्वारा संज्ञान लिया गया है. इसी के साथ-साथ इनके पिता की तरफ से तहरीर दी गई है कि अनिल और दारा सिंह द्वारा इंस्पेक्टर की पत्नी को जबरदस्ती घर से निकलने का मामला हमारे संज्ञान में आया था. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं.
बेटी होने के ताने देकर परेशान करते थे- पीड़ित पत्नी
इंस्पेक्टर की पत्नी वैजयंती देवी ने कहा कि मेरी दो बेटियां है. पहली बेटी की उम्र 7 वर्ष है जबकि दूसरी बेटी की उम्र ढाई वर्ष है. दूसरी बेटी होने के बाद से आए दिन बेटी होने के ताने देकर परेशान करते थे, कई बार तो मारपीट तक करते रहते हैं. उन्होंने अपने पति इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति आशुतोष कुमार ने मंगलवार शाम 6 बजे रुद्रपुर के रहने वाले अनिल सिंह और दारा सिंह नाम के दो दबंगों को घर पर भेजा था इन दोनों पर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं.