Left Banner
Right Banner

पुलिस लगाती रही गस्त चोर चोरी करने में रहे मस्त, 25 हजार का लहसुन पार

जसवंत नगर : दलवीर सिंह और जगवीर सिंह की सब्जी की दुकान से करीब 25 हजार रुपये कीमत का लहसुन चोरी हो गया. सुबह जब दुकान खोली गई तो लहसुन गायब मिला. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. सब्जी मंडी दुकानदारों ने रात के समय पुलिस से पहरेदारी की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

पुलिस ने दुकानदारों को आश्वासन दिया गया है कि चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. इस घटना ने दुकानदारों में भय और चिंता पैदा कर दी है और वे अपनी दुकानों की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं. पुलिस ने दुकानदारों से सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की खवर देने का आग्रह किया है.

निरीक्षक रामसहाय सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक दुकान में से लकड़ी का टट्टर तोड़ कर चोरी की है वहीं दूसरी दुकान में ताला लगा रहा और लहसुन की बोरी चोरी हो गई. लगता है उस ताले की चाबी दो तीन पार्टनर पर रहती है शायद उन्हीं में से किसी एक हिस्सेदार ने बेच दी हो या गायब कर दी हो. दोनों पहलुओं पर जाँच की जा रही है चोर जल्दी ही पुलिस हिरासत में होंगे.

Advertisements
Advertisement