मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. चोरों और बदमाशों पर नकेल कसने का दावा करने वाली जबलपुर पुलिस खुद खतरे में है. चोरों ने पुलिस चौकी में खड़े पुलिस के मोबाइल व्हीकल ‘चीता’ चोरी कर लिया है. यह घटना 15 अक्टूबर को दिन दहाड़े हुई, लेकिन अब तक पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी. हालांकि मामला मीडिया में आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह मामला जबलपुर के संजीवनी थाना क्षेत्र में धनवंतरी नगर पुलिस चौकी का है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 15 अक्टूबर की दोपहर पुलिस टीमें रुटीन गश्त में थीं. इसी दौरान पुलिस का मोबाइल व्हीकल ‘चीता’चौकी में आया और इसपर सवार पुलिस कर्मी चौकी के अंदर चले गए. थोड़ी देर बाद इन पुलिसकर्मियों ने बाहर निकलकर देखा तो ‘चीता’ गायब था. यह पूरी घटना पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोर इतना शातिर है कि वह कब चौकी में आया और चीता बाइक का लॉक खोल कर ले भागा, इसकी किसी को खबर तक नहीं लगी. चूंकि चौकी के अंदर से और सरकारी बाइक चोरी हुई है. इससे पुलिस के इकबाल पर सवाल उठने लगा है. ऐसे में केवल धनवंतरी नगर चौकी या संजीवनी थाने में नहीं, बल्कि पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है. चोरों की तलाश के लिए आनन फानन में आधा दर्जन से अधिक पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया.
अब तक नहीं लगा चोर का सुराग
यही नहीं, जिले के सभी थानों को अलर्ट करने के साथ आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचना दी गई है. बावजूद इसके पुलिस अभी तक चोर का सुराग तक नहीं लगा पायीं हैं. बता दें कि पुलिस की गाड़ियों से वायरलेस सेट या पूरी की पूरी गाड़ी चोरी होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. करीब एक साल पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तो पुलिस का पूरा बूथ ही चोरी हो गया था. इस घटना के छह महीने के अंदर ही पुलिस के मोबाइल व्हीकल से वायरलेस सेट चोरी हुआ था.