गोरखपुर में नीट अभ्यर्थी की हत्या के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन, तीन तस्कर ढेर

गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआचाफी गांव में नीट की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पशु तस्करों के गिरोह से हुई मुठभेड़ में तीन तस्कर ढेर कर दिए गए, जबकि कई अन्य फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, दीपक गुप्ता रविवार रात पढ़ाई के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान पशु तस्करों ने उसे देख लिया और किसी विवाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद उसका शव करीब चार किलोमीटर दूर फेंक दिया गया। अगले दिन ग्रामीणों ने जब शव देखा तो गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने तस्करों के एक वाहन को आग के हवाले कर दिया। साथ ही एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए गोरखपुर और कुशीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में छापेमारी शुरू की। इसी दौरान मंगलवार देर रात तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन तस्कर मारे गए, जबकि बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मौके से पुलिस ने हथियार और तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पूरे गिरोह का जल्द सफाया कर दिया जाएगा। वहीं, मारे गए तस्करों की पहचान कर उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से इस क्षेत्र में पशु तस्करों का आतंक था। कई बार शिकायतें दर्ज कराई गईं लेकिन बड़े स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब छात्र की हत्या ने प्रशासन को कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया है।

नीट अभ्यर्थी दीपक गुप्ता की मौत से उसका परिवार गहरे सदमे में है। परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है कि फरार तस्करों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। इस मामले ने एक बार फिर कानून व्यवस्था और ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधियों के बढ़ते हौसले पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisements
Advertisement