Vayam Bharat

कांकेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया 

कांकेर – देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान अपनी जान गंवाने वाले वीर शहीद जवानों की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है. सोमवार को कांकेर पुलिस के द्वारा शहीद स्मारक मैदान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया.पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.

Advertisement

इस अवसर पर पुलिस के शहीद जवानों की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कांकेर विधायक आशाराम नेताम. पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला, एसएसपी मनीषा रावटे सहित जिले के तमाम पुलिसकर्मी और शहीद परिवार सम्मलित हुए. जहा शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

एसपी आई के एलिसेला ने कहा कि पिछले 1 साल में 216 पुलिसकर्मी शाहिद हुए है. जिसमे 11 छत्तीसगढ़ से है और 19 बीएसएफ से है. सबका नाम शहीद दिवस के परेड में अलाउंस किया गया है. आज शहीद परिवार स्मृति दिवस में सम्मलित हुए है. उनकी जो समस्या है उसका निराकरण किया गया है.

Advertisements