साइबर अपराध पर कड़ी नजर और बेहतर सुरक्षा के लिए बढ़ाया जाएगा पुलिस नेटवर्क

प्रदेश में साइबर फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इस साल महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी, जांजगीर-चांपा और जशपुर में नौ नए साइबर थाने खुलेंगे। इसके साथ ही रायगढ़, कोरबा, कवर्धा और राजनांदगांव में भी साइबर थाने खोलने की योजना पहले से ही है। इन नए थानों के खुलने के बाद प्रदेश में कुल 15 साइबर थाने हो जाएंगे।

Advertisement

प्रशासन ने साइबर थानों के लिए 10 सदस्यों की टीम का गठन किया है, जिसमें एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर, दो हवलदार और पांच सिपाही शामिल होंगे। भविष्य में टीम का विस्तार किया जाएगा और रेंज मुख्यालयों में डीएसपी रैंक के अधिकारियों की पोस्टिंग भी होगी।

पुलिस विभाग की योजना है कि अगले पांच वर्षों में प्रदेश के हर जिले में एक साइबर थाना खोला जाए ताकि साइबर अपराधों की रोकथाम और जांच में तेजी लाई जा सके। वर्तमान में रायपुर रेंज में गरियाबंद जिले में साइबर थाना नहीं है, लेकिन वहां भी जल्द ही इसकी स्थापना की तैयारी है।

सरकार की इस पहल से साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और जनता को बेहतर सुरक्षा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Advertisements