महाराष्ट्र से पुलिस अफसर का अपहरण, MP बॉर्डर तक ले गए अपराधी – क्या है पूरी कहानी?

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र बार्डर पर स्थित अमरती गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस का एक अधिकारी अमरती गांव गांव पहुंचा था, जहां उसको ही आरोपी ने हथियार दिखाकर बंधक बना लिया. जलगांव जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. महेश्वर रेड्डी ने इस संबंध में मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क किया है. पुलिस अधिकारी को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

Advertisement

जलगांव जिले के चोपड़ा इलाके में महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश सीमा के पास स्थित उमरती गांव है. यहां एक आरोपी ने पुलिस के एक अधिकारी का अपहरण कर लिया है. चोपड़ा ग्रामीण पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए महाराष्ट्र के उमरती गांव गई थी. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गांव के कुछ लोग पुलिस की ओर दौड़े. इसके बाद एक पुलिस अधिकारी को उन्होंने पकड़कर बंधक बना लिया. बाद में वह लोग पुलिस अधिकारी को मध्य प्रदेश सीमा के पार ले गए.

पुलिस अधिकारी को बनाया बंधक

पुलिस की एक टीम एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अमरती गांव गई थी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके अपने साथ ला ही रही थी कि इसी दौरान पुलिस ने देखा गांव के कुछ लोग हथियार लेकर उनका पीछा कर रहे हैं. आरोपी के जानकारों ने उसे छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन इस बीच पुलिस अपनी जान बचाते हुए आरोपी को छोड़कर भाग गई. हालांकि, इस दौरान गांववालों ने पुलिस के अधिकारी को पकड़कर बंधक बना लिया.

Advertisements