Vayam Bharat

एमपी में पुलिस अफसरों के धड़ाधड़ ट्रांसफर, 10 IPS का तबादला, 9 माह में बदले छिंदवाड़ा SP

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक को एक बार फिर बदल दिया है. अब 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय पांडे को एसपी बनाया गया है. इसके पहले 19 फरवरी को मनीष खत्री को छिंदवाड़ा का एसपी बनाया गया था. मनीष खत्री को अब सिंगरौली जिले का एसपी बनाया गया है. छिंदवाड़ा, सिंगरौली, शहडोल जिले के एसपी सहित 10 आईपीएस अधिकारियों को बदल दिया गया है.

Advertisement

इन आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

एडीजी, पुलिस मुख्यालय मीनाक्षी शर्मा को सामुदायिक पुलिसिंग एवं आरटीआई पुलिस मुख्यालय एडीजी बनाया गया. आईजी नर्मदापुरम इरशाद वली को आईजी विशेष सशस्त्र पुलिस बल बनाया गया. आईजी विशेष सशस्त्र पुलिस बल ग्वालियर मिथिलेश कुमार शुक्ला को आईजी होशंगाबाद बनाया गया. डीआईजी जबलपुर रेंज तुषार कांत विद्यार्थी को मुख्यालय भेजा गया. जबलपुर डीआईजी अतुल सिंह को डीआईजी जबलपुर रेंज के अलावा विशेष सशस्त्र पुलिस बल जबलपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.

ये अधिकारी भी हुए यहां से वहां

वहीं शहडोल एसपी कुमार प्रतीक को 23वीं बटालियन का कमांडेंट बनाया गया. 8वीं बटालियन के कमांडेंट रामजी श्रीवास्तव को शहडोल जिले का एसपी बनाया गया. सिंगरौली जिले के एसपी निवेदिता गुप्ता को 8वीं बटालियन का कमांडेंट बनाया गया. छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री को सिंगरौली जिले का एसपी बनाया गया. 23वीं बटालियन के कमांडेंट अजय पांडे को छिंदवाड़ा जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया.

प्रशासनिक सर्जरी पर जीतू पटवारी ने साधा निशाना

बता दें कि कुछ दिन पहले यानि की 12 नवंबर को भी मोहन यादव सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी की थी. प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारियों की इधर से उधर किया था. जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव के दोनों प्रमुख सचिवों के भी ट्रांसफर किए गए थे. वहीं मध्य प्रदेश में आए दिन हो रही प्रशासनिक उठापटक पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निशाना साधा था. जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश में दिन में तबादला और रात में लिस्ट जारी होती है.’

 

Advertisements