Left Banner
Right Banner

मऊगंज में अलर्ट मोड पर पुलिस, संदिग्ध इलाकों में हुई सघन जांच

 मऊगंज : पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के निर्देशन में थाना नईगढ़ी पुलिस द्वारा हांका अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस बल ने कस्बा नईगढ़ी, भलुहा सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर संदिग्ध स्थानों की सघन जांच की.

अभियान के दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों, सुनसान इलाकों और संदिग्ध गतिविधियों वाले स्थानों की निगरानी बढ़ाई. संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और क्षेत्र के नागरिकों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाकर सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए तत्पर है.

स्थानीय नागरिकों ने इस अभियान की सराहना की और पुलिस की सक्रियता को क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सकारात्मक कदम बताया. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि किसी भी असामाजिक तत्व को क्षेत्र में पनपने का मौका न मिले.

 

Advertisements
Advertisement