मध्य प्रदेश: रीवा में मेडिकल नशे का जाल तेज़ी से फैलता जा रहा है और चिंताजनक बात यह है कि अब इस दलदल में महिलाएँ और किशोरियाँ भी फंस रही हैं. बीती शाम सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक किशोरी को नशीली कप सिरप के अवैध कारोबार में लिप्त पाया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर सीएसपी कोतवाली राजीव पाठक के मार्गदर्शन में और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत की टीम द्वारा की गई.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि साकेत बस्ती के साकेत इलाके में एक किशोरी नशीले कप सिरप का धंधा चला रही है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई की, जिसमें शुरुआत में नशे की सामग्री नहीं मिली. लेकिन, जब फर्श की टाइल्स को तोड़ा गया, तो दो गड्ढों के अंदर से 53 शीशियाँ नशीली कप सिरप बरामद हुईं. मुख्य आरोपी हिमांशु और फरार माँ पूछताछ के दौरान किशोरी ने बताया कि उसे यह नशा हिमांशु नामक युवक सप्लाई करता है.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हिमांशु को भी गिरफ्तार कर लिया. उसकी स्कूटी की तलाशी लेने पर 19 नग नशीले कप सिरप और ज़ब्त किए गए. सूत्रों के अनुसार, पकड़ी गई किशोरी की माँ भी पहले से ही इस मेडिकल नशे के बड़े कारोबार में संलिप्त है और फ़िलहाल फरार चल रही है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
यह मामला दर्शाता है कि नशे का कारोबार अब छोटे स्तर पर भी फैल रहा है और इसमें महिलाओं और किशोरियों को भी शामिल किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने और नशे के खिलाफ अभियान को और तेज़ करने का भरोसा दिलाया है.