दौसा के श्रीराम टिकड़ हाउस में पुलिस का छापा: 8 महिलाएं ग्राहकों के साथ संदिग्ध अवस्था में मिलीं, लंबे समय से चल रहा था देह व्यापार का खेल

दौसा: शहर में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार के धंधे पर आखिरकार पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए शिकंजा कस दिया है. पुलिस अधीक्षक सागर राणा के निर्देश पर कोतवाली थाना क्षेत्र के आगरा रोड स्थित श्रीराम टीकड़ हाउस में दबिश दी गई, जहां से 8 महिलाएं और 2 पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई उपाधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में की गई.

Advertisement

डीएसपी शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रोडवेज बस डिपो के सामने स्थित होटल में अनैतिक देह व्यापार का अड्डा चल रहा है. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने छापा मारा, जिसमें 8 महिलाएं अलग-अलग कमरों में ग्राहकों के साथ संदिग्ध अवस्था में मिलीं. ये महिलाएं उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान की रहने वाली हैं. मौके से आपत्तिजनक सामग्री, 5400 रुपये नगद और 10 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.

पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे एजेंट के जरिए यहां लाई गई थीं और होटल संचालक पृथ्वी रतन व उसका दलाल सतीश महावर देह व्यापार का संचालन करते थे. दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं. गिरफ्तार सभी आरोपियों पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में लेन-देन अधिकतर नकद में होता था और एजेंट के जरिए महिलाओं को कमीशन दिया जाता था. फिलहाल, फरार आरोपियों की तलाश और मामले की गहन जांच जारी है.

Advertisements