सहारनपुर में डेनिम अगरबत्ती फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में नकली माल बरामद

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर में नकली उत्पाद बनाने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. थाना सदर बाजार क्षेत्र के वार्ड 24 रामनगर स्थित शिवा एंटरप्राइजेज नामक अगरबत्ती फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली डेनिम ब्रांड की अगरबत्ती बरामद की. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लंबे समय से डेनिम कंपनी के नाम का अवैध इस्तेमाल कर डुप्लीकेट अगरबत्ती बनाई जा रही थी. दरअसल, कोलकाता से आई डेनिम कंपनी की टीम ने सहारनपुर एसएसपी को शिकायत पत्र दिया था.

टीम का आरोप था कि सहारनपुर में नकली डेनिम अगरबत्ती बनाकर बाजार में सप्लाई की जा रही है, जिससे उनकी कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है. शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस ने तुरंत छापेमारी की और मौके से डुप्लीकेट अगरबत्ती की बड़ी खेप बरामद कर ली. पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह फैक्ट्री पिछले 20 सालों से अधिक समय से नकली डेनिम अगरबत्ती का उत्पादन कर रही थी. इस दौरान न केवल कंपनी का नाम बल्कि उसकी पैकिंग और डिजाइन की भी हूबहू नकल की जा रही थी, ताकि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो सके.

फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री से जब्त की गई नकली सामग्री को सील कर दिया है और इस प्रकरण की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि यह नकली अगरबत्ती किन-किन जगहों पर सप्लाई होती थी और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं. सहारनपुर पुलिस की इस कार्रवाई से नकली उत्पाद बनाने और बेचने वालों में हड़कंप मच गया है. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे गिरोहों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी.

Advertisements
Advertisement