दुर्ग में जुआ अड्डे पर पुलिस की दबिश, 11 गिरफ्तार; 2.18 लाख कैश और 10 मोबाइल जब्त

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में वैशाली नगर पुलिस ने शनिवार रात जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रामनगर स्थित जलाराम कैटर्स के पीछे से 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपी काट पत्ती जुआ खेल रहे थे।

पुलिस ने मौके से 2 लाख 18 हजार रुपए नकद, 10 फोन और 52 पत्ती ताश जब्त किया है। सभी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

दरअसल, मुखबिर की सूचना पर वैशाली नगर और भिलाई नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया गया। पुलिस ने जब्त सामान को गवाहों के सामने सील किया। थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच जारी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले में जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों में गोपाल कुमार अग्रवाल, प्रदीप लाया, ए.के. जैन, बुधराम निर्मलकर, मनोज सिंह, पवन कुमार, अनुप कुमार धौटे, शंक गेडवानी, विनोद अग्रवाल, रोहन अग्रवाल और राजेश नाथवानी शामिल हैं।

Advertisements
Advertisement