Vayam Bharat

अवैध हथियार फैक्ट्री पर पुलिस का छापा ,असलहा बरामद, फैक्ट्री संचालक सहित पांच गिरफ्तार

छतरपुर : पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र, शस्त्र विक्रय एवं शस्त्र के स्रोत कारखाने में छापामार कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement

इसी कड़ी में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा चंद्रपुरा बस स्टॉप फोर लाइन हाईवे छतरपुर में अवैध हथियार 315 बोर का देसी कट्टा एवं दो कारतूस सहित आरोपी जितेंद्र कुशवाहा पिता सरजू प्रसाद कुशवाहा लक्ष्मण कॉलोनी छतरपुर को गिरफ्तार किया, पूछताछ पर अवैध हथियार जितेंद्र कुशवाहा पिता मोहनलाल कुशवाहा निवासी सादनी थाना सटई जिला छतरपुर से अवैध हथियार प्राप्त होना बताया, आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया. दूसरे आरोपी जितेंद्र कुशवाहा पिता मोहनलाल कुशवाहा द्वारा अवैध हथियार संदीप सेन निवासी ग्राम सादनी से लेना बताया, संदीप सेन द्वारा विगत दोनों अवैध हथियार देसी कट्टा थाना सटई क्षेत्र अंतर्गत आरोपी अजेंद्र पटेल को बेचा गया था जो अवैध हथियार देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया था, इस प्रकरण में संदीप सेन फरार चल रहा था. जिसकी तलाश की जा रही थी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने हथियारों का विक्रय करने वाले आरोपी संदीप सेन पिता नाथूराम सेन निवासी ग्राम सादनी थाना सटई को दो 32 बोर की पिस्टल एवं कारतूस कीमत करीब 25हजार सहित गिरफ्तार किया.

थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा बारीकी से पूछताछ पर संदीप सेन ने अवैध हथियारों के स्रोत कट्टा निर्माण फैक्ट्री जो थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत संचालित है, के संबंध में बताया. थाना सिविल लाइन एवं थाना बमीठा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध हथियार की फैक्ट्री संचालित करने वाले संचालन कर्ता बबलू विश्वकर्मा पिता भगवान दास विश्वकर्मा निवासी ग्राम राजा पुरवा के घर में दबिश दी गई. जहां से पुलिस टीम को 12 बोर देसी कट्टा, 12 बोर देसी कारतूस एवं खाली कारतूस, 12 बोर का अध बना देसी कट्टा, लोहे की धोकनी, लोहे की चाप, गिलेंडर मशीन, आरी ब्लेड एवं चार नग ब्लेड, लोहे की निहाई वजनी 40 किलोग्राम, हथौड़ी, लोहे की छोटी बड़ी रेती, कटर कैंची, छेनी, पेचकस, सरिया, रिंग डाई, लोहे की पाइप नाल जैसे 7नग, 7 नग सुम्मी, लकड़ी के बॉक्स में लोहे की किटे 59, 4 नग लोहे की सुम्मी, 12 स्प्रिंग, शस्त्र बनाने के टी नुमा एवं एल नुमा 3 औजार सहित अन्य सामग्री जप्त किए गए.

अवैध हथियार फैक्ट्री संचालक आरोपी बबलू विश्वकर्मा पिता भगवान दास विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया. उक्त आरोपियों द्वारा अवैध हथियार अन्य स्थानों में सप्लाई करना बताया गया, कुछ आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है अन्य आरोपियों की तलाश थाना सिविल लाइन एवं विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत की जा रही है.

Advertisements